वाराणसी के कोनिया वार्ड में आप कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामग्री

वाराणसी के कोनिया वार्ड में आप कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामग्री

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कोनिया वार्ड में आम जनता बाढ़ से जूझ रही है। कोनिया बुनकर बहुल क्षेत्र है, इसलिए पानी भर जाने की वजह से लोगों का रोजगार भी बंद हो गया है। इसी मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी विधानसभा के कोनिया वार्ड में अपने एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनके दुख दर्द को महसूस किए और आपसी सहयोग द्वारा दूध पानी सहित खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। लोगों के बीच राहत सामग्रियों को बाटने के बाद आप कार्यकर्ता क्षेत्र में प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य का जायजा भी लिए। 

गौरतलब है कि बाढ़ के पानी में अभी स्थिरता तो है, लेकिन जल जमाव होने से कई प्रकार के नए रोगों ने भी दस्तक दे दी है। कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इस पुनीत कार्य में आम आदमी पार्टी के विनोद कुशवाहा, सत्य प्रकाश, राम अनुराग अग्रवाल, राजन कुमार, गोपाल पांडे, नीलेश सिंह, पिंटू मौर्य, सरोज कुमार सहित अन्य तमाम पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।