काशी में वसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, 84 घाटों पर प्रशासन अलर्ट
वाराणसी (रणभेरी): काशी के घाटों पर वसंत पंचमी पर गंगा स्नान के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट भोर से ही श्रद्धालुओं से गुलजार रहे। गंगा स्नान के पश्चात लोगों ने घाटों पर स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को चेतावनी दे रही कि वह बैरिकेडिंग के आगे जाकर स्नान न करें।
नगर स्थित बरियाघाट, बावाघाट, पक्काघाट, कचहरीघाट सहित अन्य घाटों पर पुरुषों और महिलाओं का झुंड पहुंच रहा था। स्नानार्थियों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। बरियाघाट पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने श्री पंचमुखी महादेव व तारकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
वसंत पंचमी व गुप्त नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए भोर से ही श्रद्धालु उमड़े रहे। दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी है। आस्था धाम स्थित विभिन्न गंगा घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बने। गंगा स्नान के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर भक्तों ने जगत जननी मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। श्रद्धालु फूलों से किए गए मां विंध्यवासिनी के भव्य श्रृंगार का दर्शन निहाल हो रहे थे। मंदिर की छत पर साधक मंत्रोच्चार के बीच साधना में तल्लीन रहे। काफी संख्या में श्रद्धालु जनेऊ व मुंडन संस्कार कराने में जुटे रहे। शंख, नगाड़े के बीच माता के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। दर्शन पूजन के उपरांत श्रद्धालु मंदिर की छत पर मंदिर के गुंबद व कुंड की परिक्रमा करने में जुटे रहे।