कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स, सोशल मीडिया पर पोस्ट की खुशखबरी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स, सोशल मीडिया पर पोस्ट की खुशखबरी

(रणभेरी): बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आ रही है।’

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और कपल को फैंस खूब सारी बधाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, वरूण धवन, शरवरी वाघ, हुमा कुरैशी, राशि खन्ना ने कपल को बहुत सारी बधाइयां दी हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कियारा और सिद्धार्थ साल 2023 में 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में एक निजी समारोह में शादी की थी। कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी स्टोरी को शेयर करते रहते हैं। लेकिन कियारा और सिद्धार्थ के पेरेंट्स बनने की खुशी सबसे जुदा है।