अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती, समर्थ जुरेल ने शेयर किया वीडियो

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती, समर्थ जुरेल ने शेयर किया वीडियो

(रणभेरी): टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ में ड्रिप लगी दिखाई दे रही है। वहीं उनके चेहरे पर भी सूजन साफ नजर आ रही है।

एक्टर समर्थ जुरेल ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए विक्की जैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वीडियो में अंकिता लोखंडे भी अपने पति के साथ मौजूद दिखाई दे रही हैं। हालांकि, अब तक विक्की जैन के अस्पताल में भर्ती होने की असली वजह सामने नहीं आई है।

विक्की जैन की हालत को लेकर फैन्स भी चिंतित नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब तक तीन रियलिटी शोज़ 'बिग बॉस 17', 'स्मार्ट जोड़ी' और 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में साथ नजर आ चुके हैं। खासकर बिग बॉस में उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और साल 2018 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।