काशी की वुमेन बास्केटबॉल टीम ने रचा इतिहास
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वुमेन बास्केटबॉल (महिला) का खिताब जीत लिया है। पिछले 11 साल में बीएचयू को मिला यह पहला खिताब है। इस बास्केटबॉल टीम को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रहीं हैं। यह टूनार्मेंट मेघालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। बीएचयू के अलावा कलकत्ता विश्वविद्यालय दूसरे स्थान, वाराणसी का महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तीसरे और यूएसटीएम को चौथा स्थान मिला।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र यशोवर्धन सिंह का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-25 क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हो गया है। यशवर्धन सिंह बीएचयू में बीए थर्ड ईयर के छात्र हैं। इस बाद कढछ में भी उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए की लगी थी, मगर बिक नहीं पाए थे। वहीं, हाल ही में केआईआईटी भुवनेश्वर में हुई पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए यशोवर्धन ने ढेरों रन बनाए थे। वहीं, काफी अरसा बाद बीएचयू की क्रिकेट टीम को तीसरा स्थान मिला था।