काशी विद्यापीठ में डीजे पर डांस के दौरान मारपीट, चले ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

 काशी विद्यापीठ में डीजे पर डांस के दौरान मारपीट, चले ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मंगलवार दोपहर में होली के मौके पर डीजे पर डांस के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट और ईट-पत्थर चले। दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। जैसे ही पुलिस पहुंची पत्थर चलाने वाले भाग खड़े हुए। इस घटना पर छात्रों ने बताया कि छात्रों के कार्यक्रम के दौरान मुख्य द्वार के अंदर बाहरी युवकों के पहुंचने को बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में मानविकी संकाय के पास कुछ छात्र-छात्राएं रंग, अबीर-गुलाल उड़ाकर होली गीत पर नाच रहे थे। इसी बीच मुख्य द्वार के सामने कॉलोनी की ओर से दो-तीन युवक आए और वह भी डांस करने लगे। इस पर वहां मौजूद छात्रों ने आपत्ति जताई तो युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच गेट के बाहर से मुख्य द्वार की ओर ईंट पत्थर चलने लगे। छात्र-छात्राओं में अफरातफरी मच गई। देखते देखते छात्र बाहर आ गए और उन्होंने भी सड़क पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। मामले में एक पक्ष के पंद्रह अज्ञात और दूसरे पक्ष के तीन ज्ञात और पंद्रह अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।