रात में दुल्हन ने लिए सात फेरे, सुबह विदा होने से किया इनकार- बोली- दूल्हा तो...

रात में दुल्हन ने लिए सात फेरे, सुबह विदा होने से किया इनकार- बोली- दूल्हा तो...

(रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में रविवार की रात संकटमोचन इलाके से गांव में बारात पहुंची और द्वारचार, जयमाल के बाद हिंदू धर्म के रिति रिवाज के साथ सात फेरे लिए गए। लेकिन, सोमवार की सुबह जब विदाई के लिए तैयारी शुरू हुई तो दुल्हन ने उम्रदराज दूल्हा होने की वजह से उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों से घंटों पंचायत की गई लेकिन दूल्हन की जिद के कारण चंद घंटों पूर्व बने रिश्ते आखिरकार टूट गये।

कादीपुर खुर्द गांव में रहने वाले राजा बाबू चौहान ने बेटी काजल की शादी साकेत नगर संकटमोचन वाराणसी में स्व. प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ तय की थी। 5 जून गांव में शादी की सारी रस्म अदायगी संपन्न हुई। सोमवार की सुबह विदाई के वक्त जब सारा सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लद गया तभी दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया। इस पर वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों में कहासुनी होने लगी और मामला थाने पहुंचा गया।  वर-वधु दोनों पक्ष से काफी देर तक पंचायत होती रही, लेकिन दुल्हन की जिद के आगे किसी की एक ना चली और कुछ देर पहले ही हुई शादी टूट गई। अंततः 10 घंटे पूर्व बने पति पत्नी के रिश्ते थाने की चौखट पर टूट गए। इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में चर्चा होती रही।