काशी को जल्द मिलेगी दो अंडरपास व एक ओवरब्रिज की सौगात

काशी को जल्द मिलेगी दो अंडरपास व एक ओवरब्रिज की सौगात

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के विकास पर सरकार का पूरा ध्यान है। शहर को जल्द ही दो अंडरपास व एक फुट ओवरब्रिज की सौगात मिलेगी। इसके अलावा वाराणसी में काफी दिनों से अटकी तीन सौ परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। इससे जाम की समस्या समाप्त होगी और लोगों को सहूलियत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मड़ुआडीह क्रासिंग गेट थ्री-ए, फोर ए और कज्जाकपुरा क्रासिंग गेट 24 सी पर विचाराधीन उपरगामी पुल व अंडरपास निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा है। आम बजट में रेलवे ने 4448 करोड़ का प्रविधान किया है। इसमें 180 करोड़ रुपये फुट ओवरब्रिज व अंडरपास के निर्माण पर खर्च होंगे। इससे पूरे जोन में प्रस्तावित ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण को गति मिलेगी।  दरअसल रेलवे क्रासिंग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। ट्रेनों का परिचालन सही रखने के लिए क्रासिंग के गेट को बंद रखना पड़ता है। इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होता है। क्रासिंग के गेट बंद होने की वजह से जाम की समस्या पैदा होती है। इसको देखते हुए काशी में प्रस्तावित इन अंडरपास व ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना रहा कि वाराणसी मंडल में आवश्यकतानुसार उपरगामी सेतु व अंडरपास के लिए स्थानीय प्रशासन से प्रस्ताव मांगा गया है। इस मद में धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।