काशी कोतवाल को लगा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग

काशी कोतवाल को लगा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग

वाराणसी (रणभेरी): धर्म की नगरी काशी के कोतवाल कालभैरव का महाअन्नकूट महोत्सव रविवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को मनाया गया।अन्नकूट महोत्सव पर बाबा का दर्शन करने के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। साल 1976 से यह अन्नकूट महोत्सव अनवरत हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है। 

भोर में मंगल बेला में बाबा का पंचामृत स्नान कराके नूतन वस्त्र धारण कराया गया। भव्य श्रृंगार करके महाआरती की गई। आरती के बाद अन्नकूट भोग सजाया गया और भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया। बाबा के अन्नकूट झांकी का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। 

इस संबंध में मंदिर के महंत ने बताया कि, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को बाबा काल भैरव का महाअन्नकूट महोत्सव किया गया है, जिसमे बाबा को 56 तरह का भोग लगाया गया है। जिसमे मिठाई, कच्चा और पक्का अन्न, फलाहारी, मेवे सभी चीज़ें 56 तरीके की लगायी गयीं। इस दौरान मंदिर परिसर की फूलों से भावी सजावट की थी।