सीरगोवर्धनपुर में राजनीति के दिग्गजों का होगा जमावड़ा
16 को मनाई जाएगी जयंती, जोरों से चल रही तैयारियां
पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम को भेजा गया निमंत्रण
वाराणसी (रणभेरी): संत रविदास की जयंती पर राजनीति के बड़े दिग्गज वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित जन्मस्थली पर मत्था टेकने आ सकते हैं। चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं को ही जयंती समारोह में आमंत्रित किया गया है। हालांकि मंदिर प्रबंधन का कहना है कि धार्मिक स्थल होने के कारण सभी पार्टियों के नेताओं का जन्मस्थली पर स्वागत है। पीएम नरेंद्र मोदी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सहित सभी प्रमुख दलों को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
संत रविदास मंदिर प्रबंधन के महासचिव सतपाल विर्दी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी ,चरणजीत सिंह चन्नी, अरविंद केजरीवाल, प्रियंका गांधी, हरसिमरत कौर, शमशेर सिंह दुल्लो सहित कई राजनीतिक दलों के तरफ से निमंत्रण दिया गया है। सतपाल विर्दी ने बताया कि प्रधानमंत्री की 16 फरवरी को पंजाब में रैली होने के कारण आने की उम्मीद कम है लेकिन भाजपा के बड़े नेता मत्था टेकने आ सकते हैं।सतपाल विर्दी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने आने का वादा किया है इसलिए उनके आने की उम्मीद ज्यादा है। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल होने के कारण यहां किसी भी पार्टी के नेताओं को आने में कोई परहेज नहीं करना चाहिए और सबका यहां स्वागत है। वैसे तो प्रमुख नेता खुद आने की इच्छा जताते हैं लेकिन चुनाव के कारण सुरक्षा को देखते हुए प्रोटोकॉल के पालन में दिक्कत होती है। यूपी और पंजाब के सीएम के आने की उम्मीद ज्यादा होने के कारण तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।