सास ने जूस के लिए 50 रुपये नहीं दिए तो दामाद ने रेत ली अपनी गर्दन
गोरखपुर। जूस पीने के लिए सास ने 50 रुपये नहीं दिए तो बहराइच के रहने वाले सिरफिरे दामाद ने बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली। उसकी हालत गंभीर है। बीआरडी में ही उसे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र के इमलिया बड़कापुरवा निवासी पप्पू यादव दिल्ली में मजदूरी करता है। चार वर्ष पहले चौरीचौरा के तरकुलहा की रहने वाली पूजा से उसने प्रेम विवाह किया था। इससे उसकी सास नाराज थी और तभी से दोनों में विवाद चल रहा था। सोमवार शाम पप्पू की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। देर रात आपरेशन से बच्चा हुआ। पप्पू का आरोप है कि पत्नी के उपचार के लिए वह दिल्ली से घर आया। रुपये का इंतजाम न होने पर खेत गिरवी रख पत्नी के पास पहुंचा और 9900 रुपये दिए। पत्नी ने ये रुपये अपनी मां को दे दिए। आपरेशन में खून की जरूरत होने पर बीआरडी में स्थित ब्लड बैंक के कर्मियों ने पप्पू का एक यूनिट खून निकाला और जूस पीने की सलाह दी। जूस पीने के लिए पप्पू ने सास से 50 रुपये मांगे तो देने से इंकार कर दिया। इससे वह नाराज हो गया और मेडिकल कॉलेज के बाहर दुकान से ब्लेड खरीद कर वार्ड नंबर एक में भर्ती पत्नी, बच्चों व सास के सामने पहुंचा और ताबड़तोड़ हाथ, गले व चेहरे पर ब्लेड से हमला कर लिया। वार्ड में तैनात गार्ड ने युवक का हाथ पकड़ कर ब्लेड छीना और मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।