JEE Advanced Exam: शहर के 13 केंद्रों पर 3,758 अभ्यर्थी दे रहे पेपर, 24 जून को आएगा रिजल्ट
(रणभेरी): आईआईटी में दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE-एडवांस रविवार को दो पालियों में कराई जा रही है। जिले में 13 सेंटर बनाए गए हैं। हर केंद्र पर आईआईटी कानपुर और बीएचयू के छह-छह पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। आईआईटी बीएचयू में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एपी हर्षा ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 3758 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। दोनों पालियों की परीक्षा से एक घंटे पहले ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर पहुंचना है। गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाना है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आना है। IIT-BHU स्थित मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो. एपी हर्षा इस एग्जाम के नोडल ऑफिसर हैं। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में दिया जा रहा है। यूपी के 6 शहरों में यह परीक्षा चल रही है। वाराणसी समेत गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी और प्रयागराज में सेंटर्स बनाए गए हैं। JEE-एडवांस एग्जाम का रिजल्ट 24 जून को घोषित होगा। इससे पहले 9 जून को कैंडिडेट्स के द्वारा दिए गए आंसर की कॉपी JEE-एडवांस की वेबसाइट http://https://jeeadv.ac.in पर अपलोड हो जाएगी। यहां से सभी अभ्यर्थी अपने जवाबों को चेक कर सकते हैं। इसके बाद 11 जून को उसी वेबसाइट पर आंसर की अपलोड हो जाएगी। 11 और 12 जून को आंसर की पर आपत्तियां स्वीकार होंगी और 18 जून को फाइनल आंसर की दे दी जाएगी।