आसमान से बरस रही आग, वाराणसी में पारा 42 डिग्री पार

आसमान से बरस रही आग, वाराणसी में पारा 42 डिग्री पार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में दिन में तेज धूप के साथ ही गर्म पुरवा हवाओं का ही असर है कि तपिश भी बढ़ती जा रही है। तापमान नए रिकार्ड बना रहा है। मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही हीट वेव की सक्रियता की वजह से वातावरण में दिन काफी तप रहा है।सुबह मौसम एकदम साफ रहने के बाद दोपहर में धूप इतनी तीखी हो रही है कि गाड़ियों से चलने की बात कौन कहे पैदल चलना भी तकलीफ देह है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिला। 

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अभी अगले सप्ताह तक हीट वेव के चलने के आसार हैं, तब तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।भीषण गर्मी से जूझ रहे काशीवासियों पर आसमान से आग बरस रही है और सूरज की तपिश रोजाना नये रिकार्ड कायम कर रही है।मंगलवार को तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस सप्ताह में ही इसके 44 तक पहुंचने की संभावना है।अप्रैल के पहले सप्ताह से ही दिन में तेज धूप हो रही है। राजस्थान, हरियाणा आदि जगहों से चल रहीं पछुआ गर्म हवाएं भी बुधवार को 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रहीं। दोपहर में ऐसा लग रहा था कि आसमान से आग बरस रही हो।