किशोरी पर धारदार हथियार से हमला, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

किशोरी पर धारदार हथियार से हमला, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर। कानपुर देहात में रूरा थाना के सलीमपुर काशीपुर निवासी किशोरी पर रविवार देर रात घर पर सोते समय धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची व साक्ष्य एकत्रित कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। सलेमपुर काशीपुर निवासी राजेश कुमार की पुत्री कंचन उर्फ वंदना (16) पर घर पर सोते समय धारदार हथियार से हमला हुआ। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता राजेश ने बताया कि बेटी छोटे बेटे आकाश के साथ सो रही थी। रात एक बजे गांव निवासी एक युवक धारदार हथियार लेकर घर में घुस आया व बेटी पर हमला कर भाग गया। अनहोनी से परिजन बदहवास हैं। घटनास्थल पर सीओ प्रिया सिंह, थाना पुलिस पहुंची। परिजनों से घटना के बारे जानकारी ली। सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।