गेस्ट हाउस संचालक के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 15 स्थानों पर की जा रही जांच पड़ताल

 गेस्ट हाउस संचालक के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 15 स्थानों पर की जा रही जांच पड़ताल

(रणभेरी): कानपुर के पनकी क्षेत्र में गंगागंज में गेस्ट हाउस संचालक व प्रापर्टी कारोबारी राजू चौहान और रावतपुर के प्रापर्टी कारोबारी देशराज के अलग-अलग ठिकानों पर बुधवार को सुबह आयकर विभाग ने छापे मारे। इनकम टैक्स के छापे की जानकारी से हड़कंप मच गया। लगभग आधा दर्जन गाड़ियों से आए इनकम टैक्स अधिकारियों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा। लखनऊ की टीम ने छापामारी की है। उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव पर पूर्व में की गई छापेमारी में राजू चौहान से लिंक सामने आया था।मिले लिंक के आधार पर राजू चौहान के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। पूरे प्रदेश में 15 स्थानों पर जांच पड़ताल की जा रही है। राजू चौहान और उपायुक्त उद्योग के बीच बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद-फरोख्त में पैसे लगाने की बात सामने आ रही है।

आयकर विभाग की टीम ने इन सभी स्थानों पर कार्रवाई की है।आयकर विभाग ने इससे पहले मंगलानी ग्रुप, यूपीकान, उद्योग विभाग के उपायुक्त राजेश सिंह यादव व कुछ कारोबारियों पर भी छापे मारे थे। जून में उपायुक्त उद्योग के यहां मारे गए छापे में राजू चौहान और देशराज सिंह से नकद व बैंक से लेनदेन के साक्ष्य मिले थे।