वाराणसी में बाबा के उर्स के मौके पर चोरी कर भागते हुए CCTV में हुआ कैद, मोबाइल चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल

वाराणसी में बाबा के उर्स के मौके पर चोरी कर भागते हुए CCTV में हुआ कैद, मोबाइल चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल

वाराणसी (रणभेरी):  वाराणसी में थाना आदमपुर के कोयला बाज़ार में शनिवार रात मौलाना बाबा के उर्स के मौके पर नई सड़क हंकार टोला फैज खान वक्ती का माेबाइल चोरी की एक CCTV फुटेज वायरल हो रही है।  यहां पर मौलाना बाबा के उर्स के मौके पर उत्सव का माहौल था। लोग जश्न में डूबे थे। काफी शोरगुल था। तभी, एक व्यक्ति के कुर्ते से चोर ने मोबाइल निकालकर अपनी जेब में रखी और तेज कदमों से भागता हुआ आंखों के सामने से ओझल हो गया। यह सब घटना पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो रही थी। वह जब मोबाइल चुराकर पीछे मुड़ा और वापस जा रहा था, तो उसका चेहरा कैमरे के ही ओर था। चाेर भी कुर्ता-पैजामा और टोपी पहने हुए था।

नई सड़क के रहने वाले हंकार टोला फैज खान वक्ती को जब पता चला कि उनका मोबाइल चोरी हाे गया है तो उन्होंने पूछताछ करनी शुरू कर दी। वहीं CCTV फुटेज देखा गया तो देखा गया कि चाेर उनके पीछे करीब दो मिनट से ही खड़ा है। धीरे से कुर्ते में हाथ डाली और मोबाइल निकालकर चलता बना। फैज खान वक्ती ने बताया कि CCTC कैमरे की फुटेज के साथ आदमपुर थाने की पुलिस को तहरीर दे दी गई है। उनके फोन की कीमत 27 हजार रुपए थी। फोन अभी नया-नया ही था। फैज खान वक्ती ने आदमपुर थाने की पुलिस को तहरीर दे दी है।