असी जगन्नाथ मंदिर मार्ग पर बर्बाद हो रहा पानी

असी जगन्नाथ मंदिर मार्ग पर बर्बाद हो रहा पानी

वाराणसी (रणभेरी): अस्सी जगन्नाथ मंदिर मार्ग पर तीन दिनों से लगातार पानी का बहाव जारी है। नल टूट जाने की वजह से पीने का पानी लगातार बर्बाद हो रहा है। वाराणसी नगर निगम और जल कल विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों और जिम्मेदारों की हवा हवाई बातें जमीनी स्तर पर धूल फांक रही हैं। एक ओर जहां पानी बचाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र  में ही इन अभियानों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सड़कों पर लगातार पानी का बहाव और जलजमाव की समस्या बनी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता ने  कहा कि  एक तरफ से मोहल्ले के कई क्षेत्रों में पीने के पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है । लोग जल कल का टैंकर मंगाकर पानी पीने को मजबूर हैं। कागजो में बनारस का विकास लगातार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन विकास के नाम पर जिम्मेदारों का असली चेहरा सामने दिखाई दे रहा है। हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है, जिस पर जिम्मेदार आंखों में पट्टी बांध कर बैठे हुए हैं।