व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, सीपी से शिकायत
वाराणसी(रणभेरी)। पहड़िया के श्रीनगर कॉलोनी निवासी मैरिज कैटरर्स के अधिष्ठाता मदनलाल अग्रहरि व उनके परिवार से दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, नहीं देने पर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व पहड़िया व्यापार मंडल के महामंत्री अरविंद लाल नेतृत्व में जिले के अन्य व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों व सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों के साथ नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को उक्त के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। श्रीनगर कॉलोनी निवासी वाराणसी शहर के प्रतिष्ठित टेंट व कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हुए मदन अग्रहरि व उनके परिवार के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर एक प्रशांत सिंह नामक अधिवक्ता के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है एवं समझौता करने के नाम पर दो करोड रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। उक्त अधिवक्ता व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा मदन अग्रहरि के भतीजे सुजीत कुमार अग्रवाल से दो करोड रुपए फिरौती मांगी है और कहा है कि, पैसा दे देते हो तो तुम्हारा सारा प्रकरण समाप्त कर दिया जाएगा अन्यथा पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा। पुलिस कमिश्नर से मिलने वालों में वाराणसी व्यापार मंडल के संयुक्त मंत्री मनीष गुप्ता, घनश्याम पटेल, अनिल सिंह ,नागेश्वर रस्तोगी, अजीत अग्रवाल, राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, राधेश्याम लोहिया, सुनील चौरसिया, रामबाबू, सुनील गुप्ता, दीप्तिमान, चांदनी श्रीवास्तव, नताशा,प्रिय राज, संजय निरंकारी, रमेशभरद्वाज, महेश तुलसियान, आनंद पटेल,गुड्डू, शाहिद कुरैशी, आरती शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।