एथलीट से गैंगरेप: 23 लड़कों ने की दरिंदगी, सात दिन तक किया दुष्कर्म, 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ केस

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एथलीट छात्रा से 7 दिन तक गैंगरेप किया गया। छात्रा की मां का कहना है कि बेटी के साथ 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक 23 युवकों ने रेप किया। मां की शिकायत पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार रात भर दबिश दी और 6 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रविवार को छात्रा के पिता ने थाने में दी शिकायत में कहा था कि मेरी बेटी के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया। इसके बाद रात में ही पिता की तबीयत भी खराब हो गई।
लालपुर क्षेत्र में रविवार को युवती के साथ गैंगरेप के मामले में जब एफआईआर दर्ज हुई तो दरिंदगी की सारी दास्तां सामने आ गई। युवती की मां की तरफ से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने एक दो नहीं, बल्कि 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं। युवती की मां ने पुलिस को बताया है कि किस तरह 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की गई।
बता दें कि इससे पहले रविवार रात पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी के साथ 6 लड़कों ने गैंगरेप किया। पहले युवती को एथलीट बताया गया लेकिन बाद में ऐसी बात सामने नहीं आई। कार में गैंगरेप की बात भी सही नहीं निकली। बाद में दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने जो सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है, उसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुल 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं।
युवती की मां ने एफआईआर में कहा है कि उनकी 18 साल की बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद वह रनिंग कंपटीशन में भाग लेकर स्पोर्ट्स में जाना चाहती थी। साथ ही वह एक होटल के स्पा में भी कर रही थी। पीड़िता की मां का आरोप है कि 29 मार्च को बेटी काम से निकली थी और 4 अप्रैल को घर पहुंची। इस दौरान उसने अपने साथ अनहोनी की बात बाद में बताई। 7 दिनों तक वह घर में नहीं थी लेकिन जब लौटी तो सारी कहानी पता चली।
मां ने बताया कि बेटी बहुत डरी हुई थी। बार-बार पूछने पर उसने बताया कि 29 मार्च को शाम को वह घर लौट रही थी। इस दौरान कुछ लोग उसे मिले। उसका दोस्त राज विश्वकर्मा भी साथ था। इस दौरान इन लोगों ने उसे कहीं घूमने के लिए ले जाने की बात कही। उसका दोस्त उसे लेकर एक होटल में पहुंचा, जहां पर उसके साथ रेप हुआ और उसका वीडियो बनाया गया। 30 मार्च को बेटी घर आने लगी तो उसके दोस्त के कुछ जानने वाले जिममें समीर, आयुष सिंह और कुछ और लड़कों ने मिलकर उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ फिर से रेप किया।
बेटी का मोबाइल भी उन लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था, इसलिए वह किसी से बात भी नहीं कर पा रही थी।उस दिन उन लोगों ने उसे होटल में रखा। अगले दिन उस लड़के ने अपने कुछ दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जहीर को भी बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बेटी के साथ दरिंदगी की। एक के बाद एक अलग-अलग लगभग 20-22 लड़कों ने बेटी के साथ हैवानित की।
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया है कि बेटी 4 अप्रैल को घर पहुंची और बदहवाशी की हालत में उसने सारी बात बताई. तब हमने इसकी शिकायत पुलिस से की। डीसीपी वरुण जोन चंद्रकांत मीणा का कहना है कि फिलहाल मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें 6 आरोपी जिसमे साजिद, आयुष सिंह, दानिश खान, अनमोल, इमरान समेत 6 को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। 7 दिन तक लड़की कहां-कहां, किस-किस होटल में रही, इसकी जांच की जा रही है। उन होटलों के सीसीटीवी फुटेज में निकलवाए जा रहे हैं।