काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार से मोबाइल ले जा सकेंगे श्रद्धालु, चौक से लेकर गंगा गेट तक कर सकेंगे भ्रमण
वाराणसी (रणभेरी): श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु आसानी से मोबाइल, पेन और बैग लेकर जा सकेंगे। अब इन पर प्रतिबंध सिर्फ मुख्य परिसर (मंदिर प्रांगण) में रहेगा। शनिवार को मंदिर प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने इसका ट्रायल किया। सभी सामान द्वार के बाहर बने लाकर में जमा करने होंगे। शासन के निर्देश पर मंदिर प्रशासन ने नई व्यवस्था के निमित्त ट्रायल पूरा कर लिया। इसके लिए एक्सरे स्केनर भी चलाया गया। बैग-सेलफोन समेत धाम में प्रवेश की सुविधा श्रद्धालुओं को एक-दो दिन में मिलने लगेगी। इसके साथ ही सड़क मार्ग से आने वाले भी धाम चौक से लेकर गंगा गेट तक बैग-सेलफोन समेत भ्रमण कर सकें
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरा ट्रायल हुआ। गेट नंबर चार बंद कर अगल-बगल के रास्तों से श्रद्धालुओं को मोबाइल एवं उनके अन्य सामान के साथ धाम में प्रवेश दिया गया। ट्रायल में तय हुआ कि मोबाइल व सामान के साथ श्रद्धालु मंदिर के मुख्य परिसर में नहीं जाएंगे। हालांकि उन्हें बैरिकेडिंग वाले रास्ते से गंगा तट वाले गंगा प्रवेश द्वार तक जाने की अनुमति होगी। मंदिर के मुख्य परिसर में जाने के लिए श्रद्धालुओं को अपना सामान धाम परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के निशुल्क लॉकर में जमा कराना होगा। मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए धाम क्षेत्र में मोबाइल के साथ प्रवेश की सुविधा पूरी तरह से आरंभ हो सकती है। पहले दिन ट्रायल के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने हर प्वाइंट पर निगरानी की और बैरिकेडिंग के नए प्वाइंट चिन्हित किये।