लखनऊ में भीषण हादसा: कार हादसे में व्यापारी की मौत, दो घायल, बनारस से जा रहे थे उन्नाव

(रणभेरी): राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद पथ पर शुक्रवार तड़के पथ आउटर रिंग रोड पर एक अल्टो कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार चालक रिजवान (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक एक कार में सवार होकर बनारस से अपने घर उन्नाव लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन के पीछे जा भिड़ी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। तीनों व्यापारी बनारस से अपने घर उन्नाव जा रहे थे। वे बनारस के कछुआ चौमानी मोहल्ले में सीमेंटेड गमले बनाने और बेचने का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अल्टो कार किसी अज्ञात वाहन से पीछे से टकराई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे से हटाया। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी है।