500 रु. के लिए एएनएम-आशा कार्यकर्ता के बीच चले लात-घूंसे , वीडियो वायरल

500 रु. के लिए एएनएम-आशा कार्यकर्ता के बीच चले लात-घूंसे , वीडियो वायरल

(रणभेरी): बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में 500 रुपए को लेकर आशा कार्यकर्ता और एएनएम महिला कर्मचारियों में झगड़ा हो गया। बात पहले तू-तू, मैं-मैं से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई। जिससे हॉस्पिटल में ही दोनों के बीच मारपीट हो गई। जहां एक नवजात को बीसीजी का टीका दिलाने को लेकर विवाद हुआ। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रविवार को रेफरल अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ था। आशा कार्यकर्ता रिंटू कुमारी बच्चे को बीसीजी का टीका दिलवाने के लिए जब एएनएम रंजना कुमारी के पास पहुंची तो टीके देने के बदले उसने मांगे। जब बच्चे के परिवार ने रुपए नहीं दिए तो एएनएम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि रुपए नहीं देने की बात पर वह भड़क गई।कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट करने लगी। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की। दोनों से पूछताछ की गई। पास में खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।