ओवैसी पर हमले को लेकर संसद में बोले गृह मंत्री-आप सुरक्षा ले लीजिए, ताकि हमारी चिंता खत्म हो

ओवैसी पर हमले को लेकर संसद में बोले गृह मंत्री-आप सुरक्षा ले लीजिए, ताकि हमारी चिंता खत्म हो

(रणभेरी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर UP में हुए हमले को लेकर राज्यसभा में बयान दिया।शाह ने ओवैसी से सुरक्षा लेने की अपील की। शाह ने कहा कहा, 'मैं सदन के माध्यम से कहना चाहता हूं कि ओवैसी जी आप सुरक्षा ले लीजिए और हमारी चिंताओं का समाधान कीजिए।' उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और तेलंगाना पुलिस की सुरक्षा भी वे नहीं ले रहे हैं।

शाह ने आगे कहा कि हमले करने वाले को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा सोमवार को भी जारी रहेगी। PM नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में अपनी बात रखेंगे। भाजपा ने व्हिप जारी कर इस दौरान अपने सभी सांसदों को सदन में रहने को कहा है।

इससे पहले, दोनों सदनों में आज सुबह भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने शोक संदेश पढ़ा। लोकसभा को भी अध्यक्ष ओम बिरला के शोक संदेश पढ़ने के बाद सदन को स्थगित कर दिया। लताजी का रविवार को मुंबई में निधन हो गया था।