काशी में 17 मार्च को होलिका दहन और 18 को होली
वाराणसी (रणभेरी): रंगो का त्योहार होली हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है। रंगोत्सव का पर्व इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनाई जाएगी। काशी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बनारस में होली 18 मार्च को मनेगी।ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनेगी। 17 मार्च को रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन का योग बन रहा है। इसके पहले भद्रा है, वह भी पृथ्वीलोक पर। भद्रा में होलिका दहन नहीं हो सकता है।इसके बाद 18 मार्च को दोपहर 12.53 बजे तक पूर्णिमा स्नान होगा और काशी में होली 18 को तथा अन्य जगहों पर 19 मार्च को लोग होली मनाएंगे।
17 मार्च को चतुर्दशी दिन में 1:02 मिनट पर समाप्त हो रही है और पूर्णिमा लग जाएगी।दूसरे दिन पूर्णिमा 12:52 बजे तक रहेगी। इसके दूसरे दिन सायंकाल में प्रतिपदा के लाभ से काशी में होली 18 मार्च को तथा काशी से अन्यत्र होली वसंतोत्सव चैत्रकृष्ण प्रतिपदा 19 मार्च को मनाई जाएगी।