वाराणसी में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

वाराणसी में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

तेज आंधी, गरज, चमक के साथ आई बारिश ने उमस से दिलाई राहत, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़ा टीन शेड 

वाराणसी (रणभेरी): मंगलवार दोपहर को जैसे ही तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। पिछले कई दिनों से भीषण उमस और गर्मी से परेशान लोग अचानक राहत महसूस करने लगे। आसमान में छाए काले बादलों और गरज-चमक के बीच हुई बारिश ने लोगों के चेहरों पर ठंडक भरी मुस्कान ला दी।

तेज आंधी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बारिश की बूंदें फुहारों में बदल गईं और सड़क पर चलते लोग पूरी तरह भीग गए। जगह-जगह लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों और छतों के नीचे शरण लेते नजर आए। हालांकि इस आंधी और बारिश ने राहत के साथ-साथ परेशानियां भी खड़ी कर दीं। शहर के कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए, जिससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा। वहीं कई जगह टीन शेड उड़कर गिर पड़े, जिससे अफरा-तफरी का माहौल दिखा।

तेज बारिश के चलते वाराणसी के कई मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। लंका, भेलूपुर, सिगरा और गोदौलिया क्षेत्र में नालियों के ओवरफ्लो होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हुईं। दोपहिया वाहन सवारों को जहां गड्ढों और पानी से जूझना पड़ा, वहीं पैदल चलने वालों को भी कीचड़ और फिसलन का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश मॉनसून पूर्व की गतिविधियों का हिस्सा है और आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारिश ने गर्मी और उमस से तो राहत दी है, लेकिन जलभराव और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।