बीएचयू प्रवेश परीक्षा की 'आंसर की' जारी

बीएचयू प्रवेश परीक्षा की 'आंसर की' जारी

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू में यूजी, पीजी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रवेश परीक्षा खत्म होने 25वें दिन बुधवार को आंसर की जारी कर दी गई है। इसके लिए छात्र पांच नवंबर शाम सात बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। छात्रों जिस सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराएंगे, उसके लिए उन्हें प्रति सवाल 200 रुपये फीस भी जमा करना होगा। विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए यूजी में 23 और पीजी में 94 कोर्स में दाखिले के लिए 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक देश भर में बने 185 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराई गई। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही अभ्यर्थी एनटीए की ओर से आंसर की जारी करने का इंतजार कर रहे थे। इसके लिए एनटीए अधिकारियों के साथ ही पीएमओ, शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर आंसर की और परिणाम जारी कराने की मांग की थी। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ. साधना पराशर की ओर से तीन नवंबर को जारी आदेश में बताया गया है कि आंसर की बीएचयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।