वाराणसी में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए हवन पूजन शुरू

वाराणसी में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए हवन पूजन शुरू

वाराणसी (रणभेरी): टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच खेलने भारत-इंग्लैड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल पर खेले जाने वाले महा मुकाबले को लेकर धर्म नगरी काशी के युवाओं और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए शहर में हवन पूजन के साथ प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।

भारत की शानदार जीत के लिए धर्मनगरी काशी के मंदिरों में हवन पूजन किया गया। लोगों ने ईश्वर से कामना की कि, भारत विरोधी टीम इंग्लैंड पर अपनी जीत सुनिश्चित कर फाइनल में शान से पहुंचे। लोगों ने इंडिया इंडिया जैसे नारे के बीच हवन में आहूति डाली। कैंट क्षेत्र के गणेश मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों में युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों में खिलाड़ियों के पोस्टर और बल्ला लेकर हवन पूजन किया। हवन पूजन के बाद युवाओं ने भारत को फाइनल में पहुंचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की। शंखनाद भी किया। मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित भी हैं। लोगों का यह मानना है कि भारत आज इंग्लैंड को क्रिकेट के मैदान में मात देगा। टी-20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान पहले ही पहुंच चुका है। टीम इंडिया अगर आज जीत जाती है तो 14 नवंबर को भारत का खिताबी मुकाबला पाकिस्तान से होगा।