बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे अधेड़ को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर; मौत

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे अधेड़ को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर; मौत

 मिर्जापुर । सब्जी मंडी के पास हुए दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रामअवध अपने बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। पुलिस स्कॉर्पियो सहित चालक को पकड़कर थाने ले जाकर कार्यवाही में जुटी हुई है मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार सब्जी मंडी के पास शुक्रवार की सुबह एक स्कॉर्पियो की टक्कर से बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार पिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत से परिजन रोते-रोते बेहाल हो गये। थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी राम अवध उर्फ गुड्डू (50) के बेटी की शादी के लिए 19 अप्रैल को शादी तय है। राम अवध शुक्रवार की सुबह शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे। वह नदिहार सब्जी मंडी के पास सड़क पार करने के लिए सड़क की पटरी पर खड़ा होकर वाहनों को निकलने का इंतजार कर रहे थे कि उसी दौरान सोनभद्र की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सवार ने सड़क किनारे खड़े राम अवध को टक्कर मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन ग्रामीणों ने एंबुलेंस द्वारा  घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती  कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस स्कॉर्पियो सहित चालक को पकड़कर थाने ले जाकर कार्यवाही में जुटी हुई है। मृतक राम अवध मजदूर था। उनको चार बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। तीसरी बेटी की शादी के लिए 19 अप्रैल को बारात आनी थी। इससे पहले हादसे में उसकी जान चली गई।