काशी में उपराष्ट्रपति की राज्यपाल और डिप्टी सीएम करेंगे अगवानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

काशी में उपराष्ट्रपति की राज्यपाल और डिप्टी सीएम करेंगे अगवानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

वाराणसी (रणभेरी): आज शाम दो दिवसीय प्रवास पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वाराणसी पहुंचेंगे। वही काशी में उपराष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। दो दिन तक उप मुख्यमंत्री साथ में रहेंगे। जबकि काशी की स्थानीय व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल को सौंपी गई है। उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि उप राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन से लेकर बीएलडब्लू, दशाश्वमेध घाट, बाबा दरबार होते हुए पड़ाव तक अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को उनकी ड्यूटी के बारे में ब्रीफ कर दिया गया है। उप राष्ट्रपति की आवाजाही के रूट की मैपिंग कर अतिरिक्त सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है। 

बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति विशेष गाड़ी में बैठ बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। सुरक्षा के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर 125 आरपीएफ के जवान और 100 से अधिक जीआरपी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। जबकि बनारस रेलवे स्टेशन पर 150 आरपीएफ के जवान और 136 जीआरपी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। क्षेत्राधिकारी जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीमें निर्धारित स्थानों पर तैनात कर दी गई हैं।