मनी ट्रांसफर ऑफिस से टप्पेबाजी, लाखों उड़ाए...

मनी ट्रांसफर ऑफिस से टप्पेबाजी, लाखों उड़ाए...

वाराणसी (रणभेरी): मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा बौलिया तिराहे पर मोबाइल रिपेयर व मनी ट्रांसफर की दुकान से बुधवार को लगभग डेढ़ लाख रुपये की टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बौलिया तिराहे पर जगत नारायण निवासी बौलिया (लहरतारा) थाना मंडुवाडीह का मोबाइल रिपेयरिंग व मनी ट्रांसफर के नाम से दुकान है। जिनके पुत्र पीड़ित कृष्ण मुरारी ने बताया कि बुधवार को सुबह मैं दुकान खोलकर सफाई कर रहा था तभी एक युवक मेरे पास आया और उसने कहा की आपके बगल की बन्द पड़ी दुकान के समीप 10-10 रुपये के नोट है जो किसी के गिरे हुए हैं। 

तो उक्त युवक के झांसे में आकर कृष्ण मुरारी एक-एक कर नोट उठाने लगे और जब वापस आकर देखा तो दुकान में रखा उनका बैग जिसमें कृष्ण मुरारी लगभग डेढ़ लाख रुपये जो मनी ट्रांसफर के थे। बैग में रखा दो मोबाइल दुकान से गायब था। यह देख उनके होश उड़ गए। तत्काल उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी  सूचना पर मौके पर लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार व कांस्टेबल सूर्यभान सिंह ने सीसीटीवी कैमरा खंगालते हुए चांदपुर स्थित एक खाली प्लाट में खाली बैग व एक मोबाइल  बरामद किये। जो उचक्के द्वारा यहां पर फेंका गया था।