पूजा पंडाल में 25 मुख वाली मां दुर्गा विराजमान
वाराणसी (रणभेरी): न्यू डी-लाइट क्लब दुर्गा पूजा समिति अर्दली बाजार के पूजा पंडाल में 25 मुख वाली मां दुर्गा शतचंडी स्वरूप में विराजमान।प्राणप्रतिष्ठा के साथ विधिवत तीन दिवसीय पूजा समारोह का शुभारंभ हुआ। पंडाल को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा का स्वरू दिया गया है। पंडाल में दर्शनार्थियों को माता वैष्णो की पिण्डी स्वरूप का भी दर्शन होगा। वापसी में दर्शनार्थियों को बाबा कालभैरव और हनुमान जी का दर्शन होगा।