वाराणसी: पारिवारिक कलह से परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या, परिजनों को कमरे के पंखे से लटकता मिला शव

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के हवेलिया तिराहे पर गुरुवार सुबह एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान मुन्ना लाल मौर्या (पुत्र स्वर्गीय झींगुरी प्रसाद) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने सुबह करीब 10 बजे घर के कमरे में मुन्ना लाल को पंखे से लटकता पाया। शव देखकर घर में कोहराम मच गया और शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने प्राथमिक पूछताछ में पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।