Varanasi: न्यू ईयर पर गंगा में नौका विहार पर सख्ती, 31 दिसंबर और 1 जनवरी की शाम को नहीं होगा नौका संचालन

 Varanasi:  न्यू ईयर पर गंगा में नौका विहार पर सख्ती, 31 दिसंबर और 1 जनवरी की शाम को नहीं होगा नौका संचालन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में नए साल  का जश्न मामने के लिए पूरे देश और विदेशी से सैलानी आना शुरू हो गए है। घाटों और गंगा नौकायान के लिए भीड़ देखी का रही है। वहीं गंगा पार रेती पर और घोड़े की सवारी करने की भी होड़ लगी है। ऐसे में नववर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष पर यह संख्या बढ़ने की संभावना है। ऐसे में  किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए दशाश्वमेध घाट पर स्थित बुधवार को जल पुलिस कार्यालय में मांझी समुदाय की अहम बैठक की गई। इस बैठक में सर्वसमति से कई फैसले लिए गए। जिसमे जल पुलिस ने नाविकों को सख्त हिदायत दी है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को गंगा पार शाम के चार बजे के बाद कोई नाव नहीं जाएगी। आरती के बाद 31 तारीख और एक तारीख को कोई भी नाविक नौका संचालित नहीं करेगा। जो भी नाविक इसका उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।