रेशम फर्म के मैनेजर से 1.87 करोड़ ठगने वाले चार बदमाशों पर लगा गैंगस्टर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मलदहिया स्थित रेशम फर्म कंपनी के मैनेजर को GST में छूट दिलाने का झांसा देकर 1.87 करोड़ रुपए ठगने वाले चार अंतरराज्यीय ठगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। गिरोह के मास्टरमाइंड पंकज भारद्वाज सहित समेत चारों पर चेतगंज थाने पर गैंगस्टर का गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि वाराणसी जिला जेल में बंद चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद इनकी संपत्तियों का आकलन किया जाएगा। फिर जब्तीकरण की कार्रवाई भी होगी। चेतगंज थाने की पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का सरगना सचिन दत्त शर्मा अजमेर नगर निगम का बाबू है।सचिन अजमेर में सावित्री चौराहा नगीनाबाग के साथ ही दिल्ली में दशरथपुरी द्वारिका में रहता है। उसके गिरोह के सदस्य हिसार का पंकज भारद्वाज, दिल्ली के करोलबाग का रोहन खिंची और दिल्ली के मल्कागंज का तरुण गौतम है। चारों आरोपी बीती 29 अप्रैल से वाराणसी की जिला जेल में बंद हैं।अंतरराज्यीय ठग गिरोह ने 20 अप्रैल को चेतगंज थाना के पिशाचमोचन में जीएसटी में छूट दिलाने के नाम पर रेशम कंपनी के प्रबंधक से 1.87 करोड़ रुपये ठग लिए थे।
कमिश्नरेट पुलिस ने चार आरोपियों को मुंबई और गाजियाबाद से दबोचा था। ठगी की एक करोड़ 87 लाख रुपये भी बरामद किया था। इसमें मास्टरमाइंड अजमेर नगर निगम का निलंबित बाबू सचिन शर्मा, हिसार हरियाणा का पंकज भारद्वाज, नई दिल्ली का तरुण गौतम और रोहन खिंची सभी चौकाघाट जिला जेल में निरुद्ध हैं।पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि इस गिरोह ने वाराणसी समेत अन्य राज्यों में भी कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है। पिछले दो-तीन साल से यह गिरोह मुंबई, नई दिल्ली और यूपी के विभिन्न शहरों में लोगों को अपना शिकार बना रहा था। इन शातिरों पर दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट लंबित हैं।