घरेलू विवाद को लेकर ससुर ने धारदार हथियार से बहू पर किया जानलेवा हमला
मिर्जामुराद (रणभेरी): मिर्जामुराद के आषाढ़ गांव में घरेलू विवाद को लेकर ससुर ने बहु पर गड़ासा से कमला कर दिया। जिससे बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी बाएं हाथ की दो उंगलियां कट गईं और वह लहूलुहान हो गई। पीड़िता वर्षा देवी, पत्नी सोनू पटेल, का अपनी सास और ससुर से विवाद हुआ, जिसमें ससुर मुन्ना लाल पटेल ने गुस्से में धारदार गड़ासे से वार कर दिया।
घायल वर्षा ने पति सोनू के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सोनू ने बताया कि साधारण घरेलू विवाद के दौरान सास-ससुर मारपीट करने लगे। इस बीच, ससुर ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिससे वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हमले में वर्षा के बाएं हाथ की दो उंगलियां कट गईं और वह लहूलुहान हो गई।
मिर्जामुराद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को भुवालपुर नहर पुलिया के पास से मुन्ना लाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल गड़ासा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मुन्ना लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।