वाराणसी: आरोपित के घर दावत उड़ाते मिले थानाध्यक्ष, वीडियो वायरल होने के बाद दी यह सफाई

वाराणसी: आरोपित के घर दावत उड़ाते मिले थानाध्यक्ष, वीडियो वायरल होने के बाद दी यह सफाई

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में दरोगा का एक आरोपित के घर दावत उड़ाते का और फोटो वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्‍वीरों और वीडियो  21 नवंबर का बताया जा रहा है, दावत खा रहे शख्स चोलापुर थानाध्यक्ष हैं, जो मारपीट की शिकायत पर आरोपियों के घर पहुंचे थे।अब पुलिस की ओर से इस प्रकरण को लेकर सफाई दी जा रही है कि वह आरोपित व्‍यक्ति पाकसाफ है और पुलिस दावत उड़ाने को जस्‍टीफाई नहीं कर पा रही है। ऐसे में यह मामला लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस संदर्भ में वायरल हो रही तस्‍वीरों और वीडियो को पुलिस द्वारा झुठलाया भी नहीं जा रहा है।  

पीड़ित ने बताया, " 21 नवंबर की शाम उनके घर में पड़ोसी लालजी यादव और सूर्यबली यादव समेत 8 लोग घुस आए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही घर की महिलाओं से बदसलूकी कर अश्लील हरकतें की। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्‌ठा हो गए। इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।" पीड़ित के मुताबिक, ''इसकी शिकायत लेकर वह लोग शाम 6 बजे चोलापुर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि आप लोग अभी जाएं। मामले की जांच कर कल कार्रवाई की जाएगी।'' पीड़ित ने बताया, ''रात 9 बजे चोलापुर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ आरोपियों पड़ोसी के घर पहुंचे। मैंने सोचा पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ के लिए आई है। मैंने अंदर जाकर देखा कि थानाध्यक्ष और पुलिस टीम कुर्सी पर बैठे हुए हैं। साभी बाटी-चोखा खा रहे थे। मैंने तुरंत मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया।''जब वह वीडियो बनाने लगा तो थानाध्यक्ष ने उनका मोबाइल लेने के लिए दौड़ा लिया। गाली-गलौज की। पुलिस फोर्स बुलाकर घर को घेर लिया। इतना ही नहीं वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया। कहा कि मुकदमे में फंसाकर जीवन बर्बाद कर दूंगा। वरुणा जोन के ADCP मनीष शांडिल्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। चोलापुर थाना प्रभारी के बाटी-चोखा खाने का वीडियो एक मंदिर का बताया जा रहा है। बहरहाल, वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। सीतापुर में खाकी के रौब झाड़ती पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां सड़क हादसे के बाद कार सवार एक शिक्षक को उनके बेटे के सामने सीओ सिटी ने पीटा। आरोप है कि सीओ सिटी शिक्षक को थाने तक घसीटकर ले गए। इस हरकत के बाद शिक्षक संगठनों में रोष है। शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर निंदा की। सीओ सिटी पर कार्रवाई की मांग की है।