खेत में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका

खेत में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका

औरैया। ग्राम पंचायत समायन के मजरा नगरिया में शनिवार सुबह गांव के बाहर खेत में एक किसान का लहूलुहान शव पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। घटना स्थल पर खून से सना डंडा, शराब की बोतल भी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

गांव निवासी अनिल दोहरे उर्फ बबलू (45) शुक्रवार दोपहर को घर से निकला था। लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश की मगर उसका कहीं अता पता नहीं चला। शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण गांव के दक्षिण खेतों की तरफ गए तो करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित विनोद कुमार के गेहूं के खाली खेत में खून से लथपथ एक शव पड़ा पाया। जानकारी पाकर आसपास के गांवों के लोगों का मजमा लग गया। सूचना पाकर सीएओ बिधूना पुनीत मिश्रा व थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी मय पुलिस फोर्स के संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाया।

फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच की और साक्ष्य जुटाए। जांच में पुलिस को मृतक का सीधा पैर टूटा पाया ओर उसमें गहरे घाव के निशान मिले। सिर में गहरा घाव होने से खून रिस रहा था। यही नहीं मौके पर खून से सना डंडा व शराब व पानी की खाली बोतल,नमकीन का पाउच भी मिला। मृतक के शव के पास एक चप्पल तो दूसरी चप्पल करीब 50 मीटर दूरी पर सिंचाई के लिए बनी नाली में पड़ी मिली। जिसपर खून के धब्बे थे। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सालिगराम व ग्रामीणों से जानकारी की। इस बीच पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्ध हिरासत में भी लिए। मृतक के बड़े भाई सालिगराम ने बताया कि मृतक 6 भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की पत्नी ऊषा करीब 3 माह पूर्व बेटी कीर्ति (10) व बेटे अमरदीप (4 ) के साथ अपने मायके चमरौआ ककोर में थी। पति की मौत की सूचना पर सुबह वह ऐरवा कटरा थाने पहुंची। उसने बताया कि औरैया में अपनी बहन कांती के बेटे गुलशन की शादी में शामिल होने गई थी। तभी से वह बहन के घर पर ही रुकी थी। आरोप है कि दिसंबर माह में पति अनिल का सामंत नाम के एक व्यक्ति का विवाद हुआ था। इसके अलावा किसी से कोई रंजिश नहीं है। उसने हत्या किए जाने की आशंका जताई है।