एक से तीन रुपये तक बड़ा रोडवेज बसों का किराया

 एक से तीन रुपये तक बड़ा रोडवेज बसों का  किराया

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी से प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ समेत अन्य रूटों पर एक से तीन रुपये तक किराये में वृद्धि हुई है। टोल टैक्स की दरों में वृद्धि के कारण मंगलवार से रोडवेज बसों के किरायों में 1 से 3 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसके पहले जून 2024 में भी यात्री किराये में वृद्धि हुई थी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराज का किराया एक रुपये, वाराणसी-गोरखपुर का किराया तीन रुपये और वाराणसी से लखनऊ का किराया दो रुपये महंगा हुआ है। सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के 535 बसों से रोजाना लगभग दस हजार यात्री सफर करते हैं। 

यह होगा किराया

वाराणसी-प्रयागराज

        पहले अब
बस    196    197
एसी    246    247 
एसी    226    227

बस  वाराणसी से जौनपुर  किराया
साधारण वाराणसी से जौनपुर 105 से 107
एसी    वाराणसी से जौनपुर     132 से 134 
एसी    वाराणसी से जौनपुर     122 से 124