आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर प्रबंधक ने एलन पर लगाए शिक्षक को तोड़ने का आरोप
बोले सेंटर प्रबंधक प्रतिस्पर्धा ठीक लेकिन अनैतिक तरीके से काम करना गलत, दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी (रणभेरी): आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर प्रबंधक विष्णु देव तिवारी ने एलन इंस्टीट्यूट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एलन ने उनके शिक्षकों को दिग्भ्रमित कर उनके संस्थान से तोड़ने की कोशिश की है। तिवारी ने बताया कि पिछले एक महीने में कुल 9 शिक्षक आकाश इंस्टीट्यूट से अनुबंध तोड़कर एलन में चले गए हैं। उनका आरोप है कि एलन ने न केवल इन शिक्षकों को अपने पक्ष में लाने के लिए उन्हें भ्रमित किया, बल्कि बच्चों के घरों तक फोन करके उन्हें भी गलत जानकारी देकर आकाश इंस्टीट्यूट को बदनाम किया है।
विष्णु देव तिवारी का कहना है कि प्रतिस्पर्धा का होना स्वाभाविक है, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा नैतिक तरीके से होनी चाहिए, न कि अनैतिक रूप से। उनका यह भी कहना था कि इस तरह के कार्यों से न केवल उनकी संस्था की छवि खराब हुई है, बल्कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में अव्यावसायिकता और अनैतिकता का प्रचार हो रहा है। उन्होंने इस मामले में भेलूपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। इसमें 13 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, जिनमें एलन इंस्टीट्यूट के कर्मी शामिल हैं। तिवारी ने यह भी कहा कि इस तरह के मुद्दों को लेकर वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे और न्याय की उम्मीद रखते हैं।