काशी पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, बोले- भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना बेहद जरूरी

वाराणसी (रणभेरी): शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काशी पहुंचे और विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। उनके साथ सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास भी मौजूद रहे। मंदिर दर्शन के बाद शास्त्री सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने को उत्साहित दिखे।
पत्रकारों से बातचीत में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल और बांग्लादेश की ताजा घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को इससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “भारत में हिंदू एकता का कार्य बहुत जरूरी है और देश को घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र बनाना बेहद जरूरी है। विश्व में शांति के लिए हिन्दू राष्ट्र ही एकमात्र रास्ता है, क्योंकि हिंदुत्व मानवता की विचारधारा है।” उन्होंने बताया कि वे सात नवंबर से 16 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे, जिसका उद्देश्य हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का संदेश देना है।
राजनीति से जुड़े सवालों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवाधारी भी राजनेता बन सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा, “आई सपोर्ट योगी बाबा, बहुत अच्छे हैं। जिसको बुरा लगे, वो हमारी हवेली पर आए।” वहीं, पीएम की मां पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सभी माताएं पूजनीय हैं, किसी भी मां के लिए अपमानजनक शब्द नहीं बोले जाने चाहिए।
बिहार यात्रा के विषय में उन्होंने बताया कि वे चुनाव के लिए नहीं बल्कि पितरों के तर्पण हेतु गया जा रहे हैं। भाजपा से नजदीकी के सवाल पर शास्त्री ने कहा, “मैं सच्चा सनातनी हूं। सनातन की बात करता हूं, किसी पार्टी की नहीं।” शास्त्री के बयानों ने एक ओर उनके अनुयायियों में जोश भरा, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।