बनारस में कोहरा और ठिठुरन बरकरार, शीतलहर व गलन ने किया बेहाल
वाराणसी (रणभेरी): नए साल से पहले ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में सर्दी और ठिठुरन बढ़ती जा रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से हवा में नमी बढ़ गई है। ठंड इतनी अधिक है कि रात की बात तो दूर दिन में ही कंपकंपी लगने लगी है। सूरज ने भी मुंह मोड़ लिया है। पांच दिन से धूप भी नहीं निकल रही है कि ठंड से थोड़ी राहत मिले। गुरुवार को भी कुछ इसी तरह का मौसम है। सुबह कोहरा तो नही रहा लेकिन धूप भी नहीं निकली। अन्य दिनों की तुलना में दिन में गलन अधिक है।
इस वजह से बहुत से लोग घरों में ही रहे। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक घने कोहरे के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। पिछले एक सप्ताह से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप तो नहीं हो रही है, लेकिन मंगलवार से आसमान में बादल भी दिख रहे हैं। बुधवार को सुबह से ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलती रही। हालांकि कोहरा तो नहीं दिखा, लेकिन हवा में नमी ज्यादा होने से ठंड सबसे अधिक रही। दिन में स्वेटर, जैकेट, टोपी और हाथ में दस्ताना पहनकर निकले लोग भी गलन अधिक होने से कांपते नजर आए। शाम को भी हवा चलती रही, इस वजह से किसी तरह का राहत नहीं मिली। रात में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।