स्थानीय भक्तों को मिलेगी सहूलियत, सावन के लिए की गई विशेष व्यवस्था
वाराणसी (रणभेरी सं.)। बाबा विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों के लिए अलग द्वार की बात बीते मार्च महीने से ही चल रही थी। इस बार सावन में भक्तों को बाबा के दर्शन-पूजन के लिए अलग द्वार से जाने दिया जाएगा। बाबा विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों के लिए शुक्रवार को अलग द्वार की व्यवस्था कर दी गई। इसका ट्रायल आज किया गया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण के अनुसार, इसकी सफलता के बाद काशी के भक्तों को इसके बारे में विस्तृत तरीके से सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार सावन माह में आने वाले भक्तों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पांचों सोमवार को ललिताघाट पर जिगजैग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भीड़ पर नियंत्रण के साथ ही भक्त आसानी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकें। इसके पूर्व मंदिर प्रबंधन ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। मंडलायुक्त के अनुसार, काशीद्वार के लिए नंदूफारिया गली से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए काशीवासियों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। परिसर में प्रवेश के लिए लग प्रवेश द्वार बनाया गया है। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आएगी। सुरक्षा मानकों की छानबीन के बाद किसी भी काशीवासी को इस द्वार से प्रवेश मिल जाएगा। इसकी तैयारियां मंदिर प्रशासन ने शुरू कर दी थीं। अभी मंदिर परिसर में गंगा द्वार, ढुंढिराज, गेट नंबर चार और सरस्वती फाटक द्वार से प्रवेश दिया जाता है।