वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के नाम से बना फर्जी FB अकाउंट, साइबर सेल कर रही जांच

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के नाम से बना फर्जी  FB अकाउंट, साइबर सेल कर रही जांच

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की फोटो और नाम इस्तेमाल कर फेक फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने फेक आईडी से 1000 प्रतिष्ठित लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी है।  मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने तुरंत साइबर सेल को इसकी जानकारी दी और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। इसमें कई साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। 

पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध अकाउंट से जुड़ने से बचें और इस तरह की फ्रेंड रिक्वेस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें। जिन लोगों को इस अकाउंट से रिक्वेस्ट मिली है, उनसे कहा गया है कि वे न केवल सतर्क रहें बल्कि इसकी सूचना पुलिस को दें। साइबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि यह फर्जी अकाउंट किसने बनाया और इसका मकसद क्या है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की किसी भी ऑनलाइन ठगी या फर्जीवाड़े की सूचना तुरंत संबंधित थाने या साइबर हेल्पलाइन पर दें, ताकि ऐसे अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।