15 जिलों में बूंदाबांदी व झोंकेदार हवाओं के बाद फिर तपेगा यूपी

 15 जिलों में बूंदाबांदी व झोंकेदार हवाओं के बाद फिर तपेगा यूपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में  बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक के लिए मौसम विभाग ने दक्षिणी यूपी, बुंदेलखंड, आगरा, मथुरा समेत 15 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का पूवार्नुमान जारी किया है।  मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बूंदाबांदी और झोंकेदार हवाओं के दौर के बाद शुक्रवार से प्रदेश में गर्मी फिर से सिर उठाएगी। शुक्रवार से अगले 48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अधिकतम  तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी का पूवार्नुमान है

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से शुक्रवार के बीच दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ दिनों समेत मथुरा आगरा आदि में  गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं -कहीं वज्रपात के भी आसार हैं। जहां-जहां बूंदाबांदी  के संकेत हैं, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद फिर से पारा चढ़ना शुरू होगा।

इन इलाकों में है गरज चमक संग वज्रपात की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।

झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।