वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

देते थे साइबर ठगी के घटना को अंजाम, 32 युवक-युवतियां हिरासत में

वाराणसी (रणभेरी): रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी इलाके में पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया। यहां चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 32 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। आधी रात करीब 12 बजे पांच पुलिस गाड़ियां कॉल सेंटर के बाहर पहुंचीं तो इलाके में हड़कंप मच गया।

जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो पूरा हॉल कॉलिंग में जुटे युवाओं से भरा हुआ था। पुलिस ने तत्काल सभी को कॉल काटने और कंप्यूटर से दूर हटने का आदेश दिया। करीब एक घंटे तक हिरासत में लिए गए युवकों-युवतियों को फर्श पर बैठाकर पूछताछ की गई। इस दौरान सभी रुमाल और हाथ से चेहरा छिपाते नजर आए।

जांच में सामने आया कि यह कॉल सेंटर साइबर ठगी का अड्डा था। यहां से लोगों को निवेश, लोन, पार्सल और विभिन्न स्कीमों के नाम पर फंसाकर ठगा जा रहा था। विदेशों तक फर्जी कॉल किए जा रहे थे और कई लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल भी मिली है। हवाला के जरिए रकम ट्रांसफर की जानकारी भी पुलिस को मिली है।

छापेमारी में पुलिस को 35 से अधिक डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए। पूरे नेटवर्क का संचालन शहर के रहने वाले दो मैनेजरों द्वारा किया जा रहा था, जो वर्तमान में फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस कॉल सेंटर में नार्थ ईस्ट और कोलकाता से आए युवक-युवतियों को नौकरी पर रखा गया था। मैनेजर रोजाना इन्हें टारगेट देते थे कि किसे कॉल करना है और किस स्कीम के नाम पर ठगी करनी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को रोहनियां थाने में पूछताछ के लिए रखा है।