UP Board 10th 12th Result 2023: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां मिलेगा Direct Link

UP Board 10th 12th Result 2023: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां मिलेगा Direct Link

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार 25 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। बता दें, हाईस्कूल के लिए इस साल 31,16,454 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 28,63,621 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुई थे। इसमें से 25,70,987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है। 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र UPMSP कीआधिकारिक वेबासइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीते सालों में यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम की बात करें तो लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस साल भी उम्मीद जताई जा रही है कि लड़कों की तुलना में 10वीं लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा हो सकता है।

साल 2022 में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट जून में जारी किया था। बीते साल 82.25 प्रतिशत छात्र और 90 फीसदी छात्राएं सफल हुई थीं। हाईस्कूल का कुल पास प्रतिशत 91.69 प्रतिशत रहा था। साल 2021 में 99.55 प्रतिशत छात्राएं और 99.52 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।थीं और 72.27 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा में सफल हुए थे।