अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मां गंगा की आरती हुए शामिल, घाट पर बैठ कर हुए मंत्रमुग्ध

अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मां गंगा की आरती हुए शामिल, घाट पर बैठ कर हुए मंत्रमुग्ध

वाराणसी (रणभेरी): बॉलीवुड अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत कौर फ़िल्म 'वनवास' के प्रमोशन के लिए फिल्म स्टार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान फिल्म कलाकार दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की संध्या आरती में शामिल हुए। साथ ही दोनों कलाकारों ने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया और भव्य आरती के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए।

गंगा आरती के बाद उत्कर्ष शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने मां गंगा के दर्शन दूर से कई बार किए थे, लेकिन घाट पर बैठकर आरती देखने और पूजन करने का यह अवसर उनके लिए अद्भुत और सौभाग्यपूर्ण है। गंगा सेवा निधि के सदस्यों ने अभिनेता और अभिनेत्री का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर सम्मान किया। आरती के दौरान दोनों कलाकार जमीन पर बैठकर इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित हुए।

शुक्रवार को नाना पाटेकर और अन्य कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वह अपनी फिल्म के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। अभिनेता नाना पाटेकर ने बातचीत करते बनारस के बदले हुए स्वरूप पर आश्चर्य जाहिर किया और कहा कि 34 वर्षों पहले जब मैं बनारस आया था तो यहां पर कुछ नहीं था, लेकिन आज बनारस का एक बदला हुआ स्वरूप देखकर बहुत अच्छा लगा. बता दें कि फिल्म वनवास वाराणसी समेत कई हिस्सों में शूट की गई है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।