वाराणसी में दिनदहाड़े एनकाउंटर, दो लाख के इनामी को STF ने किया ढेर

वाराणसी में दिनदहाड़े एनकाउंटर,  दो लाख के इनामी को  STF ने किया ढेर

वाराणसी (रणभेरी): यूपी में योगी सरकार की 2.0 की शुरुआत आधिकारिक रूप से 25 मार्च से होगी लेकिन अपराधियों पर शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है. अपराधियों की काली कमाई पर बुलडोजर चलने के बाद अब फरार चल रहे बदमाशों का एनकाउंटर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को वाराणसी में दिनदहाड़े एसटीएफ ने लोहता इलाके में 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को मार गिराया गया। एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह सोनू वांछित था। उस पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

प्राप्त सूचना के अनुसार सटीक सूचना पर दबिश देने गयी एसटीएफ टीम पर मनीष ने फायरिंग शुरू की और भागने लगा जिसके जवाब में एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की जिसमें मनीष ढेर हो गया। मनीष लंका थाने के नरोत्तमपुर का रहने वाला है। बता दें कि मुठभेड़ में मृत मनीष सिंह एवं एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी चौकाघाट में गन शॉट समेत कई अन्य मामलों में वांछित था। सोनू पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर, सीतापुर और शाहजहांपुर में 36 मुकदमे दर्ज हैं। 2021 में एडीजी की संस्तुति के बाद एक लाख से बढाकर उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। बता दें कि मुठभेड़ में मृत मनीष सिंह एवं एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी चौकाघाट में गन शॉट समेत कई अन्य मामलों में वांछित था। सोनू पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर, सीतापुर और शाहजहांपुर में 36 मुकदमे दर्ज हैं। 2021 में एडीजी की संस्तुति के बाद एक लाख से बढाकर उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। बता दें कि पहले सोनू पर एक लाख का इनाम घोषित था, जिसे बीते साल 28 अगस्त को चौकाघाट काली मंदिर के पास हुए डबल मर्डर की घटना में सोनू सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुआ था। डबल मर्डर में सोनू का नाम आने पर एडीजी जोन की संतुस्ति पर दो लाख का इनाम कर दिया गया था। तब से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी। शुरू से ही अपराधिक मानसिकता का मनीष सिंह सोनू वाराणसी के उंदी गांव में रहते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिल कर कई वारदात को अंजाम दिया और लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा। जिसमें वह जेल भी गया और चार साल जेल में रहने के बाद वह वापस आया। जेल से वापस आने के बाद भी वो कई वारदातों में शामिल रहा।