कमला पसंद मालिक की बहू ने लगाई फांसी, दिल्ली में मिला शव, पति की दूसरी शादी ने बढ़ाया तनाव

कमला पसंद मालिक की बहू ने लगाई फांसी, दिल्ली में मिला शव, पति की दूसरी शादी ने बढ़ाया तनाव

(रणभेरी): देश की मशहूर पान मसाला कंपनियों कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर के परिवार से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम दिल्ली के बसंत विहार स्थित आवास में उनका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, दीप्ति दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई मिलीं और कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें लिखा है- “प्यार नहीं, भरोसा नहीं… अब और सहन नहीं होता। बेटे को मां का आशीर्वाद।” नोट की इन पंक्तियों ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। दीप्ति के परिजनों ने आत्महत्या के लिए प्रताड़ना और उकसावे का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का 14 वर्ष का एक बेटा है। परिवार सूत्रों के मुताबिक, हरप्रीत की दूसरी शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री से हुई थी, जिससे घर के अंदर तनाव और मतभेद लगातार बढ़ रहे थे। परिजन इसी विवाद को दीप्ति की मानसिक पीड़ा का मुख्य कारण बता रहे हैं।

इधर इस घटना ने भारत के सबसे पुराने और बड़े पान मसाला ब्रांडों में से एक कमला पसंद समूह को भी सदमे में डाल दिया है। कानपुर में एक छोटे से गुमटी व्यापार से शुरू हुई यह कंपनी आज हजारों करोड़ के कारोबार में बदल चुकी है। कमला पसंद ब्रांड के संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। 1973 में कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ और 80 के दशक में पान मसाला और गुटखा व्यवसाय की वास्तविक शुरुआत हुई थी। कानपुर के फीलखाना मोहल्ले में खड़ी हुई यह नींव अब तंबाकू, गुटखा, इलायची, एफएमसीजी उत्पादों के साथ रियल एस्टेट और लोहे के व्यापार तक फैल चुकी है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, भारत में पान मसाला उद्योग का आकार करीब 46,882 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है और उम्मीद है कि 2033 तक यह 64 हजार करोड़ रुपए के स्तर को पार कर जाएगा। इसमें कमला पसंद अकेले 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के बाजार पूंजीकरण के साथ एक प्रमुख हिस्सेदारी रखता है।

उद्योग जगत में तेजी से बढ़ते ब्रांड के बीच परिवार के भीतर आई इस त्रासदी ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की पूरी पड़ताल कर रही है और परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं कंपनी और कारोबारी जगत में शोक और सन्नाटा फैल गया है। दीप्ति के सुसाइड नोट को देखते हुए जांच अब पारिवारिक संबंधों और मानसिक प्रताड़ना के पहलू पर केंद्रित हो गई है।