लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक वीडियो के मामले में मुकदमा दर्ज

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक वीडियो के मामले में मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी) : बिहार की लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के संबंध में लगातार आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साकेत नगर, संकट मोचन निवासी सुधीर सिंह पुत्र स्व. शंभू सिंह द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह श्री हनुमान सेना नामक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि नेहा सिंह राठौर जानबूझकर वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणियाँ कर रही हैं, जिससे वाराणसी की जनता ही नहीं बल्कि देश भर की भावनाएँ आहत हो रही हैं।

प्रार्थी के अनुसार इन वीडियो को पाकिस्तान में भी वायरल किया जा रहा है और वहां की मीडिया एवं टेलीविजन चैनल लगातार उन्हें प्रसारित कर रहे हैं। यह ना सिर्फ प्रधानमंत्री का बल्कि देश का अपमान है और यह कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है।

शिकायत में यह भी आरोप है कि भारत के अंदर मौजूद देशविरोधी तत्व नेहा सिंह राठौर को आर्थिक सहायता देकर उनके वीडियो को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका उद्देश्य देश में राजनीतिक वैमनस्य बढ़ाना है। इससे वाराणसी की जनता मर्माहत और आक्रोशित है।

प्रार्थी ने पुलिस से मांग की है कि पाकिस्तान में वीडियो वायरल करने और प्रधानमंत्री को अपमानित करने के गंभीर आरोप को देखते हुए नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह समेत कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

पुलिस ने प्राप्त प्रार्थना पत्र को जीडी में अंकित करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही धारा प्रक्रिया के तहत सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट, थाना सुशांत गोल्फ सिटी में नोटिस भी चस्पा किया गया है।